BSF Bharti 2024 (HCM-ASI)
तो जय श्री राम दोस्तों कैसे हो आप लोग आज हम बताने जा रहे हैं। बीएसएफ (BSF) के आवेदकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी जिसका आप लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे थे।
जो भी विद्यार्थी बीएसएफ BSF की तैयारी कर रहा है और बीएसएफ BSF में जुड़ना चाहता है उनके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है.अगर आपको इसकी सारी वह पूर्ण जानकारी चाहिए तो हमारे Blog पोस्ट को अच्छे से पढ़ो https://ramtheblogger.com/।
BSF का नोटिफिकेशन आया था
आपने इससे पहले भी देखा था कि बीएसएफ (BSF) का नोटिफिकेशन आया था। वह जो बीएसएफ (BSF) का नोटिफिकेशन था वह Short नोटिफिकेशन था। इसकी वजह से उसमें ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई थी। जैसे ना ही उसमें ज्यादा कुछ फिजिकल की जानकारी दी गई थी। ना ही उसमें सिलेक्शन प्रोसेस की कोई जानकारी दी गई थी। नहीं उसमें सिलेबस की जानकारी दी गई थी।
लेकिन आज हम आपको सिलेबस के बारे में भी अच्छे से जानकारी देंगे। फिजिकल की भी जानकारी सही और सटीक देंगे। तो बने रहिए हमारे ब्लॉग पोस्ट में.
1500+BSF वैकेंसी है.
यह जो बीएसएफ BSF की भर्ती 1500+ प्लस पोस्ट के लिए आई है। और ऐसे वैकेंसी हर साल नहीं आते यह कभी कबार आते हैं। अगर आप भी बीएसएफ (BSF) की तैयारी कर रहे हैं तो इस भर्ती को बिल्कुल मिस ना करें।
आप ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस भर्ती में भाग लेकर सेलेक्ट होकर अपना खुद का और अपने घर वालों का सपना साकार करें और जिंदगी में कामयाब हो जाए।
अगर आपको भी लगता है कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए लेकिन मैं आपको बता दूं अगर आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट है तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन कई लोगों की ग्रेजुएशन कंप्लीट नहीं है तो उन्हें भी कुछ चिंता करने की बात नहीं है इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन का कंप्लीट होना मायने नहीं करता।
सब डिटेल्स आपको बताएंगे।
यह जो भर्ती है एचसीएस (HCM) और एएसआई (ASI) दो वैकेंसी के लिए निकली है। दो वैकेंसी दो डिपार्टमेंट के लिए निकली है. कहां कहां कौनसी-कौनसी वैकेंसी निकली हैं सब डिटेल्स आपको बताएंगे।
BSF Bharti form fill up
अगर आप भी बीएसएफ (BSF) का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तो आपको बीएसएफ के आधिकारिक वेबसाइट पर 9 June 2024 से लेकर 8 July 2024 तक आप आवेदन कर सकते हैं।BSF Bharti 2024 (HCM-ASI)
बीएसएफ (BSF) भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आवेदक 12वीं कक्षा पास है तो वह इस भर्ती को आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
चयनित आवेदकों की सैलरी
अगर आप ASI वैकेंसी में सिलेक्ट होते हैं तो आपको केASI पोस्ट के लिए हर महीने ₹29200 से लेकर ₹92300 तक की सैलरी प्रदान की जाएगी और ए सैलेरी जो है यह लेवल 4 की सैलरी होगी।
अगर आप एचसीएस पोस्ट के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपको शुरुआती दौर में हर महीने ₹25500 से लेकर ₹81000 तक की सैलरी प्रदान की जाएगी और यह जो है लेवल 4 की सैलरी होगी.
Total Posts :- 1526+
Apply Date:- 09 June to 08 July 2024
CAPF Post All Details
HCM ASI Steno
1. CRPF 282 21
2. BSF 302 17
3. ITBP 163 56
4. CISF 496 146
5. SSB 5 3
6. AR 35
बीएसएफ (BSF) भर्ती के लिए आयु सीमा.
बीएसएफ भर्ती के लिए सरकार के द्वारा निर्धारित की गई आयु के अनुसार आवेदकों की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
और जो कोई भी आवेदक ओबीसी (OBC) केटेगरी से आता है उनके लिए आयु सरकार के अनुसार 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। ओबीसी के लिए 3 वर्ष का AGE रिलैक्सेशन प्रदान किया गया है.
और जो भी आवेदक SC/ST केटेगरी से आता है उनके लिए सरकार के अनुसार 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में आयु निर्धारित की गई है। एससी और एसटी SC/ST कैटेगरी के आवेदकों के लिए 5 वर्ष का एज रिलैक्सेशन प्रदान किया गया है।
आपने देखा होगा कि हर भर्ती में सबसे पहले परीक्षा ली जाती है लेकिन इस बार इस भर्ती में ऐसा नहीं है इस भर्ती में सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा उसके पश्चात लिखित परीक्षा का टेस्ट होगा। इस बीएसएफ भर्ती में सबसे बड़ा बदलाव यह है.
भर्ती की परीक्षा में शारीरिक परीक्षण मानक(PST) शारीरिक दक्षता परीक्षण, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, कौशल प्रशिक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा। यह सब टेस्ट इसमें शामिल होंगे। भर्ती में सेलेक्ट होने के लिए यह सब टेस्ट अनिवार्य है।
For Apply For BSF Bharti CLICK HERE
परीक्षा निम्न अनुसार तीन चरणों में आयोजित की गई है।
1 पहला चरण: शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण
2 दूसरा चरण: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
3 तीसरा चरण : कौशल प्रशिक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडीकल परीक्षण।
आवेदक की लंबाई कितनी होनी चाहिए
अगर आप डोगरा मराठ एंड नागालैंड अरुणाचल प्रदेश मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम इन सब प्रदेशों से आते हैं तो आप की लंबाई 162.5 सीएम होनी चाहिए । अगर आवेदक ऊपर दिए गए प्रदेशों से नहीं आते तो आपके लिए लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
आवेदक की छाती या चेस्ट कितनी होनी चाहिए।
अगर आवेदक कहीं से भी आता हो उनके लिए चेस्ट में कोई छूट नहीं है अनेक्सपेंडेड 77 सेंटीमीटर (cms)से लेकर एक्सपेंडेड 82 सेंटीमीटर (cms)तक चेस्ट होनी चाहिए.
अगर आवेदक एससी एसटी या ओबीसी (SC/ST and OBS) से बिलॉन्ग करते हैं तो उनके लिए हाइट में कोई छूट नहीं है उनको सिर्फ छाती में छूट दी गई है। वे कहीं से भी आते हो लेकिन उनके लिए हाइट 162.5 सेमी ही रहेगी। लेकिन चेस्ट में छूट दी गई है उनकी चेस्ट 76 सेंटीमीटर से लेकर 81 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए.
महिला आवेदक की लंबाई
For More Job Alerts Join Our Whatsapp Group CLICK HERE
Indian Airforce Bharti Application CLICK HERE
महिला आवेदक की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए लेकिन अगर महिला आवेदक गोरखा मराठा सिक्किम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश इन सब प्रदेशों से बिलॉन्ग करती है तो उनके लिए लंबाई की छूट दी गई है उनकी लंबाई 150 सेंटीमीटर हाइट भी चल जाएगी इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
Physical efficiency test
अगर आवेदक पुरुष है तो उनके लिए 1600 मीटर की दौड़ होगी और उसे दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड के भीतर लगानी है।और महिला आवेदकों के लिए 800 मीटर की दौड़ होगी और उसे दौड़ को 4 मिनट 45 सेकंड के भीतर दौड़ को लगाना होगा।
अगर उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट भी पार कर लिया और शारीरिक दक्षता टेस्ट को भी पर कर लिया तो उनके लिए फिर आता है कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट। उसमें क्या होता है कि आपको एक परीक्षा देनी होती है जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का पेपर आता है उनको आप 1 घंटा 40 मिनट के भीतर 100 अंकों के लिए पेपर लिखना होता है।
भर्ती के विषय और मार्क्स.
आपको भर्ती में कुल मिलाकर पांच विषयों का पेपर लिया जाता है जिसमें हर विषय में आपको 20-20 अंक मिलते हैं।
अब चलो देखते हैं भर्ती के कौन से वह पांच विषय है जो आपको परीक्षा में दिए जाएंगे
पहले जो विषय है हिंदी और इंग्लिश जिसमें आपको जो अच्छा लगे उसको आप चुन सकते हैं,
उसके बाद आता है जनरल इंटेलिजेंस उसमें भी आपको 20 मार्क्स मिलेंगे,
उसके बाद आता है न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड इस विषय में भी आपको 20 मार्क्स मिलेंगे,
उसके बाद क्लेरिकल एप्टीट्यूड विषय आता है इसमें भी आपको 20 मार्क्स मिलेंगे.
सबसे लास्ट में आता है कंप्यूटर नॉलेज हर विषय की तरह आपको इसमें भी 20 मार्क्स मिलेंगे। अगर आपने इसको पास कर लिया तो आप सिलेक्ट हो जाएंगे.
Conclusion
अगर आप भी 12वीं कक्षा पास में द्वारा है और आप बेरोजगार हो तो आप बीएसएफ को जरूर ज्वॉइन करें और देश की और अपने राज्य की सेवा में योगदान दे और आपका भविष्य भी सुधरे और अपने खुद के और अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें तो चलो आओ और इस भर्ती में जूडो.
Q1:- Is It Ok join Army At Age 25?
Q2:- How Can i Join Indian Army at the Age of 25?
Q3:- Is BSF A Good Job?
Q4:- How Many BSF Job?
Q5:- Is The BSF Vacancy coming Soon For 2024?
For More Impormation Watch This Video